एस. विष्णु शर्मा/आईआईएन/चेन्नई, @svs037
43वें रेजिंग डे उत्सव के मौके पर भारतीय तट रक्षक बल के तत्वावधान में कोस्टगार्ड के सदस्यों के परिजनों और चेन्नई के स्थानीय लोगों के लिए ‘ए डे ऑन शिप’ कार्यक्रम का आयोजन 18 से 20 जनवरी तक किया गया।
इस दौरान कोस्टगार्ड द्वारा समुद्री डकैती, खोज व बचाव, कोस्टगार्ड के हेलीकॉप्टर से विभिन्न प्रकार की कलाबाजियों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कोस्टगार्ड के करतबों ने लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर कोस्टगार्ड पूर्वी क्षेत्र के कमांडर इंस्पेक्टर जनरल एस. प्रमेश टीएम भी मौजूद थे। यह कार्यक्रम सबसे ज्यादा मछुआरों के परिजनों के लिए आकर्षण का केंद्र था।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मछुआरों के परिजनों को कोस्टगार्ड में बतौर कॅरियर ऑप्शन चुनने के लिए प्रेरित करने के अलावा वयम रक्षम है। इसके तहत इन्होंने 1290 जिंदगियां बचाई, 342 चिकित्सा निकासी और 13,203 समुद्री कानून तोडऩे वालों को पकड़ा है।
Leave a Reply