सुविधाओं के निर्माण व विस्तार के लिए महाप्रबंधक ने किया उपनगरीय स्टेशनों का दौरा

फुट ओवर ब्रिज विस्तार व एसक्लेटर लगाने के निर्देश

दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ ने अपनी टीम के साथ चेन्नई के आस—पास स्थित उपनगरीय स्टेशनों का दौरा किया।

एस विष्णु शर्मा, आईएनएन/चेन्नई, @SVS037

मुम्बई के एलफिंस्टन रोड रेलवे स्टेशन के पास 100 साल पूराने ओवर ब्रिज की घटना से सबक लेते हुए रेल मंत्रालय एसे सभी पूराने ब्रिज के मरम्मत व नवीनीकरण का काम कर रहा है। हम भी उसी क्रम में ओवर ब्रिज की जांच के साथ उनके पूर्ननिर्माण और दूरूस्त करने का काम कर रहे हैं। यह कहना है दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ का।

हाल ही में महाप्रबंधक ने अपनी टीम के साथ चेन्नई के आस-पास स्थित उपनगरीय स्टेशनों का दौरा किया।

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कई जगहों पर काफी पूराने समय का फुट ओवर ब्रिज बना हुआ है जिसके विस्तार की भी आवश्यक्ता है।

हम प्रमुख स्टेशनों के अलावा छोटे स्टेशानों पर भी यात्रियों की सुविधा विस्तार को प्रमुखता दे रहे हैं।

 

दक्षिण रेलवे चेन्नई एगमोर, माम्बलत और ताम्बरम रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज के विस्तार पर विचार कर रहा है।

इसके साथ ही एगमोर, माम्बलम, ताम्बरम और ङ्क्षगडी रेलवे स्टेशन पर 8 करोड़ की लागत पर नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। रेल सूत्रों के मुताबिक माम्बलम, गिंडी और ताम्बरम रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग एक करोड़ की लागत पर एसक्लेटर भी लगाया जाएगा।

महाप्रबंधक के साथ इस निरिक्षण दौरे में चेन्नई डीविजन के डीआरएम नवीन गुलाटी, प्रधान मुख्य अभियंता वीडीएस केसवन, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त बिरेंद्र कुमार समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *