किसान के खेत से निकलीं दर्जनों बंदूकें और तलवारें- शाहजहांपुर

INN/Lucknow, @Infodeaofficial

यूपी के जनपद शाहजहांपुर में किसान द्वारा खेत जोतते समय खेत के अंदर से प्राचीन समय की दर्जनों बंदूकें और तलवारें निकली हैं। खेत के अंदर से प्राचीन काल की तलवारे, भाला और बरछी,खंजर एवं बंदूकें निकली हैं। सूचना पाकर थाने की पुलिस द्वारा पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दे दी गई है ।

मामला शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के ढकिया तिवारी गांव का है।  ढकीया तिवारी गांव के रहने वाले किसान बाबू राम ने बताया कि पुराने जमाने में यहां पर खेड़ा हुआ करता था। कुछ दिन पहले उन्होंने जेसीबी से खेत की मिट्टी निकलवाई थी। खेत की मिट्टी निकलने के बाद आज पहली बार खेत जोत रहे थे तभी अचानक हल से किसी लोहे के टकराने की आवाज सुनाई दी।

जब देखा तो खेत के अंदर से पुराने समय की तलवार, खंजर, बरछी, और बंदूके निकली हैं। फिलहाल मौके पर निगोही पुलिस और राजस्व विभाग के लोग मौजूद हैं और पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी गई। खेत के अंदर से भारी मात्रा में बंदूकें और तलवारें निकलने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।

हथियारों का जखीरा देखने बालों का मेला लग गया। वहीं सीओ सदर ने बताया सूचना पाकर हमारी टीम मौके पर गयी है मामला पुरात्तव विभाग का है उन्हें सूचित कर दिया है यह टीम जल्दी ही वहां पहुंचेगी और यह पता लगाएगी कि यह हथियार कितने पुराने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *