आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
श्री बीएससी जैन विद्यालय में हाल ही में बड़े ही उल्लास के साथ वार्षिक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तमिल हिंदु दैनिक अखबार के सहायक समाचार संपादक बृंदा श्रीनिवासन मौजूद थे।
इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को किताबों के अलावा बाहरी दुनिया से भी काफी कुछ सीखने की जरूरत है। किताबों के अलावा विद्यार्थियों को खेल व अन्य सांस्कृतिक व कला संबंधित विषयों में भी रूचि रखनी चाहिए। इस मौके पर विद्यार्थियों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
स्कूल टॉपर व विशिष्ट प्रतिभा वाले विद्यार्थियों को ईनाम और सर्टिफिकेट दिए गए। इस मौके पर कॉलेज के सचिव संजय भंसाली, कॉरेसपोंडेंट शंतिलाल चोड़रिया, स्कूल की प्रिंसीपल एम. मालीनी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
Leave a Reply