शोधपरक गतिविधियों के प्रति गम्भीर सत्यभामा विश्वविद्यालय
आईएनएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
सत्यभामा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआइएसटी) शोध के विषयों पर काफी गम्भीर है। संस्थान शोधपरक गतिविधियों का विस्तार करने में लगा हुआ है। समुद्री जैव प्रौद्योगिकी अध्ययन के लिए संस्थान को मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस ने डॉ. जेप्पियार रिसर्च पार्क के सामुद्रिक अनुसंधान केंद्र में अर्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कक्ष (ईएसटीसी) स्थापित करने की मंजूरी दी है।
ईसीटीसी के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मिनिस्ट्री ऑफ अर्थ साइंस के सचिव डॉ. एम. राजीवन थे। इस दौरान उन्होंने सत्यभामा-ईसीटीसी स्टांप जारी किया गया तथा उसकी पहली प्रति संस्थान के प्रो-चांसलर डॉ. मारियाजीना जान्सन ने प्राप्त किया।
सहयोगी संस्थान एनआईओटी के निदेशक डॉ. एम.ए. आत्मानंद एवं सीएमआरएलई के निदेशक डॉ. एम. सुधाकर ने तकनीकी निर्देश प्रदान करने के बारे में आश्वस्त किया। इसरो के पूर्व निदेशक डॉ. मईलासामी अन्नादुरै एवं डीआरडीओ के पूर्व चेयरमैन डॉ. एस. क्रिस्टोफर ने संस्थान के इस प्रयास की सराहना की।