रेलवे में हिन्दी काम के लिए पुरस्कार
आईएनएन,चेन्नई@Infodeaofficial;
हिन्दी में कामकाज करने के लिए दक्षिण रेलवे अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय समय पर प्रोत्साहित करती है। इसी कड़ी में दक्षिण रेलवे मुख्यालय में 25, अप्रैल 2018 को वर्ष 2017-18 के दौरान हिन्दी में श्रेष्ठ काम करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया । इस वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए श्री कृष्णमूर्ति ने हिन्दी को समर्थ और अत्यंत उपयोगी भाषा बताया जिसे सीखना समय की माँग है और इसे प्रत्येक भारतवासी को सीखना चाहिए ।
यह पुरस्कार दक्षिण रेलवे के प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री के.कृष्णमूर्ति द्वारा मुख्यालय के सुलय ऑडिटोरियम में प्रदान किया गया । पुरस्कार प्राप्त करनेवालों में वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर छोटे कर्मचारी तक लगभग सौ रेलकर्मी शामिल थे जो इस रेलवे में मुख्यालय से लेकर विभिन्न मंडलों, कर्मशालाओं, प्रशिक्षण संस्थानों एवं अन्य यूनिटों में तैनात हैं । इस अवसर पर प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक के साथ दक्षिण रेलवे के मुख्यलाय के उप महाप्रबंधक (राजभाषा), डॉ. दीनानाथ सिंह भी उपस्थित थे ।