आईआईटी मद्रास में भव्य दिवाली उत्सव

घर से दूर घर जैसी दिवाली!

INN/Chennai, @Infodeaofficial

आईआईटी मद्रास के हिंदी मित्र मंडल (हम) ने गुरुवार को दीपावली महोत्सव का आयोजन किया। संस्थान के ओपेन एयर थियेटर में आयोजित यह उत्सव शानदार होने के साथ-साथ सांस्कृतिक विविधता और भारतीय एकता की भावना से भरपूर था।

हम के पूर्व अध्यक्ष ऋषि धर गांधी ने कहा कि ‘आयोजन की शुरुआत हमने परंपरागत ढंग से शाम की पूजा-अर्चना के साथ की। इसके बाद हमारे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और समितियों की ओर से जबरदस्त सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इस दौरान महानगर के युवा कवि एवं ग़ज़लकार डॉ. सतीश कुमार श्रीवास्तव ‘नैतिक’ की विशेष प्रस्तुति ने श्रोताओं को नई ऊर्जा से भर दिया। सच कहूं तो इस दिवाली पर हमने घर से हजारों किलोमीटर दूर चेन्नई में भी घर जैसा ही आनंद महसूस किया।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदी मित्र मंडल के अलावा रंगला पंजाब, आपन विहार मंडल, मराठी मित्र मंडल के साथ-साथ सतीश मिश्रा और अतुल कुमार पाण्डेय आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।’

अध्यक्ष तनजोत कौर ने बताया कि ‘हिंदी मित्र मंडल पिछले कई सालों से संस्थान में हिंदी और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है। इसी प्रयास के तहत आयोजित इस साल का दीप महोत्सव बहुत शानदार था।

इस दौरान प्रस्तुत पारंपरिक नृत्य से लेकर समकालीन संगीत तक के कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान भोजपुरी पेश किए गए भोजपुरी से लेकर पंजाबी नृत्य ने अनेकता में एकता की भारतीय संस्कृति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *