विधानसभा सत्र आज से
स्वरुप चन्द दाँती, आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
तमिलनाडु विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के अभिभाषण से होगी। विधानसभा सचिव के. श्रीनिवासन ने बताया कि राज्यपाल ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (1) द्वारा उनको दी गई शक्तियों के तहत सुबह 10 बजे से सत्र बुलाया है।
इस दौरान राज्यपाल मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी के नेतृत्व वाली एआईएडीएमके सरकार द्वारा शुरू हुई कल्याणकारी योजनाओं की रूपरेखा पेश करेंगे। राज्यपाल के संबोधन के बाद सत्र की समयसीमा तय करने के लिए विधानसभा स्पीकर पी. धनपाल के चैम्बर में व्यापार सलाहकार समिति की बैठक होगी।
वर्ष 2020 के इस पहले सत्र के एक सप्ताह तक संचालित होने की उम्मीद है। सत्र में विपक्षी दलों द्वारा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) समेत अन्य मुद्दों को उठाए जाने की उम्मीद है।
इसके अलावा देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे सातों लोगों की रिहाई में हो रही देरी वाले मुद्दे को भी उठाया जा सकता है।