वाईएस जगन मोहन रेड्डी की 3648 किलोमीटर की प्रजा संकल्प यात्रा सम्पन
विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
वाईएस जगन मोहन रेड्डी द्वारा शुरू की गयी प्रजा संकल्प यात्रा के पूर्णहोने पर नेल्लोर के वाईएसआर कोंग्रेस पार्टी के नेताओ समेत प्रशंसकों ने केक काट कर जश्न मनाया।बताते चलें कि वाईएस जगन रेड्डी ने प्रजा संकल्प यात्रा 6 नवंबर 2017 को शुरू किया था।
इस दौरान जगन मोहन रेड्डी से राज्य के कोने कोने में जाकर लोगो की समस्या सुने और कई सारी जनसभाओ को संबोधित भी किया। रेड्डी ने अभी तक करीब 2 करोड़ लोगो ने बात की उनकी समस्याओ से जुड़े आवेदन पत्र लिए।
3648 किलोमीटर की इस प्रजा संकल्प यात्रा का समापन समाराहों श्रीकाकुलम इच्छापूराम में आयोजित किया गया। आने वाले चुनाव में भरी मतों से जीतकर वाईएस जगन मोहन रेड्डी राज्य के मुख्या मंत्री बने ।इस के लिए लोगो ने मंदिरो में पूजा अर्चना किया।
शहर के 46th डिवीज़न के इंचार्ज वेलूरु महेश ने गणेश मंदिर में पूजार्चना कर वाईएस जगन मोहन रेड्डी के लिए प्रार्थना कर 108 नारियल फोड़े। उक्त कार्यक्रम में बहुत सारे प्रशंसक शामिल हुए।