जल संकट के लिए डीएमके जिम्मेदार : एच. राजा
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय सचिव एच. राजा ने मंगलवार को महानगर में गहराए जल संकट के लिए राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके को जिम्मेदार ठहराया।
ट्वीट कर उन्होंने कहा वर्ष 1967 में जब डीएमके सत्ता आई तब से महानगर समेत राज्य भर में जल संकट उत्पन्न हुआ है। डीएमके के गैरजिम्मेदार शासन के परिणाम स्वरूप महानगर ही नहीं राज्यभर के जलाशय पूरी तरह से नष्ट हो गए।
उन्होंने कहा कि बारिश के लिए वरुण जप के बीच मीडिया में डीएमके के एजेंडे को दर्शाया जा रहा है। वरुण जप की वजह से ही हाल ही में चेन्नई समेत राज्य के कई अन्य जिलों में अच्छी बारिश हुई। लेकिन मीडिया द्वारा डीएमके के एजेंडे पर ध्यान केंद्रित कर हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है, जो निदंनीय है।
उल्लेखनीय है कि जल संकट को लेकर किरण बेदी ने ट्वीट कर कहा था कि चेन्नई भारत का छठा बड़ा शहर है लेकिन जल संकट के मामले में यह पहला शहर बन गया है। चार साल पहले अतिवृष्टि की वजह से बाढ़ का सामना करना पड़ा था और अब जल संकट से झूझना पड़ रहा है, ऐसे में समस्या कहां पर है?
उन्होंने इस संकट के लिए सरकार का खराब प्रदर्शन, भ्रष्टाचार, नेताओं की उदासीनता, नौकरशाह और राज्य के स्वार्थी लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने बेदी से माफी मांगने की मांग की थी।