‘अगर मैं भारतीय टीम में होता तो जीत जाते’: जयकुमार
विष्णु शर्मा, आईआईएन/चेन्नई, @svs037
सुनकर शायद आप चौंक जाए संभवत: आपको हंसी भी आए लेकिन यह सही है कि तमिलनाडु के मछली पालन मंत्री डी. जयकुमार ने कहा है कि अगर वे भारतीय क्रिकेट टीम में होते तो न्यूजीलैंड से मैच जीत जाते।
मछली पालन मंत्री ने गुरुवार को विधानसभा सत्र में जाने से पहले पत्रकारों से वार्ता में विश्व कप में न्यूजीलैंड से मिली 18 रन की शिकस्त पर प्रतिक्रिया दी कि यह एक ‘अस्थाई पिछड़ाव’ है जिसका सामना एआईएडीएमके ने भी हालिया संपन्न लोकसभा चुनाव में किया।
जयकुमार ने इसी प्रश्न पर मजाकिया अंदाज में कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम जीत जाती अगर वे टीम में खेलते। निश्चित रूप से उनकी ही जीत होती अगर वे खेले होते। उनका यह जवाब सुनकर साथी कैबिनेट मंत्री के. पांडियराजन के भाव तो काटो तो खून नहीं जैसे थे।
जयकुमार ने कहा कि भारतीय टीम और उनकी पार्टी भी शानदार तरीके से वापसी करेगी। राजनीति और खेल में हार और जीत स्वाभाविक है। एआईएडीएमके ने जैसा एक अस्थाई हार का सामना किया है वैसी ही हार भारतीय टीम को मिली है।
आने वाले समय में भारतीय टीम ही जीतेगी। अगर चुनाव की बात की जाए तो सिर्फ और सिर्फ एआईएडीएमके ही जीतेगी।