स्वस्थ महिला ही महिला स्वस्थ परिवार व समाज का निर्माण कर सकती है: शानु जैन

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial  

क स्वस्थ्य महिला ही स्वस्थ परिवार व समाज का निर्माण कर सकती है। इसके लिए सबसे जरूरी है कि महिलाएं स्वयं को स्वस्थ रखें। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जीतो चेन्नई चेपटर की लेडिज विंग ने बुधवार को महिलाओं के लिए विशेष म्युजिकल व हेल्थ डांस इंफारमेटिव सेशन का आयोजन किया। जीतो लेडिज विंग की मुख्य सचिव शानु जैन ने कहा कि हमारे लेडिज विंग से जुड़ी महिलाओं को स्वास्थ टिप्स देने के लिए हमने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। 

कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जीतो लेडिज विंग की चेयरपर्सन सोनाली दुग्गड़ ने कहा कि महिलाएं घरेलु हो या वर्किंग प्रोफेशनल उनके उपर घर के काम के साथ बाहर के काम का बोझ बना रहता है। ऐसे में उन्हें मानसिक और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से दूर रखने के लिए हम समय-समय ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं।

स्पोर्टस कनवेनर ममता मुथा ने कहा कि मौजुदा भागदौड़ की दुनियां में सभी लोग शार्टकट में अपना काम करने में लगे हुए होते हैं। अब हमारे सामने यह बड़ी चुनौती थी किस प्रकार से महिलाओं को स्वास्थ रहने की ट्रेनिंग दी जाय जो उनके लिए कम समय में बेहतर काम करे। इसी उद्देश्य से म्युजिकल व हेल्थ डांस इंफारमेटिव सेशन का आयोजन किया गया है।

हमारा मानना है कि महिलाएं इन शॉर्ट टिप्स का लाभ स्वयं भी लेंगी और इससे अपने परिवारवालों को भी लाभांवित करेंगी। जीतो लेडिस विंग की सदस्य स्वपना छल्लानी कोचर ने बताया कि इस कार्यक्रम में डेढ़ सौ से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *