तेदेपा महिला नेताओं के साथ केक काटकर मनाया महिला दिवस
विक्रम जैन, आईएनएन/नेल्लोर, @Jainvikaram18
यहां स्थित जिला तेलुगूदेशम पार्टी (तेदेपा) मुख्यालय में राज्य के शहरी विकास एवं नगर प्रशाशन मंत्री पी. नारायणा ने तेदेपा महिला विंग की नेताओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया।
मंत्री ने केक काट कर सभी को महिला दिवस की शुभकामना दी। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू किए गए कल्याणकारी कार्यक्रमों की सराहना की।
इसके साथ ही इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से स्पास्टक सेंटर में महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में महिला अध्यापक और दिव्यांग बच्चों का सम्मान कर विशेष पुरस्कार प्रदान किया।