मिस्टर व मिस साउथ इंडिया का प्रतियोगिता का आयोजन

आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficia
दक्षिण के अगले सुपरमाडल चुनने के लिए यहां चेन्नई के पल्लाडियम माल में मिस्टर साउथ इंडिया इंटरनेशनल एवं मिस साउथ इंडिया इलाइट का आयोजन किया गया। क्राउनिंग शो के विशिष्ट अतिथि एक्टर अरुण विजय थे।
मिस साउथ इंडिया ऐश्वर्या सेट्टी तथा मिस्टर साउथ इंडिया वेलु लक्ष्मणन को चुना गया। तीन दिनों तक चली प्रतियोगिता में 20 माडल्स ने भाग लिया। इसके लिए पूरे दक्षिण भारत में आडिशन किया गया था।
यहां के चुने हुए प्रतियोगी मिस्टर इंडिया इंटरनेशनल तथा मिस इंडिया इलाइट में भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता इस साल मुम्बई में होगी।