बीएसएनल ने जारी किए नए ऑफर
आईएनएन/नेल्लोर, @Infodeaofficial
आपने ग्राहकों में कमी होते देख बीएसएनल ने इस बार कई नए ऑफर आफर लांच किए हैं इस के साथ बीएसएनल उपभोक्ताओं के बिल भरने में हो रही असुविधाओं को देखते हुए नेल्लोर जिला बीएसएनल के प्रबंधक ने एक नयी शुरवात की।
बीएसएनल लैंडलाइन के ओनर्स अब अपने नज़दीकी मोबाइल रिचार्ज सेण्टर में जाकर बिल का भुगतान कर सकेंगे।
इसके लिए उपभोक्ताओं किसी तरह का चार्ज नहीं लिया जायेगा। बीएसएनल में घटते ग्राहकों को देख कर एसे नए नए ऑफर एवं सुविधाएं जारी की जा रहीं है।