बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक के औद्योगिक निवेश के हुए समझौते

आईएनएन/पटना, @Infodeaofficial

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आज समापन हो गया। कार्यक्रम के आखिरी दिन एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक के औद्योगिक निवेश के समझौते हुए हैं। इसके साथ ही, चार हजार करोड़ का एमओयू आईटी के क्षेत्र में भी हुआ है। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार को भी शामिल होना था। हालांकि, स्वास्थ्य कारणों से वो इसमें शामिल नहीं हो सकें।

बिहार में उद्योगों का निवेश तेजी से होने वाला है। आने वाले सालों में यहां कई बड़ी कंपनियां निवेश करने वाली है। पटना में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में देश-विदेश के निवेशकों ने राज्य में 1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये के निवेश पर सहमति दी है। इसमें सन पेट्रोकेमिकल सबसे ज्यादा बिहार में 36 हजार 400 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है। साथ ही, एनएचपीसी ने 5,500 करोड़, कोका कोला ने 3000 करोड़, श्री सीमेंट ने 800 करोड़ और हल्दीराम ने 300 करोड़ रुपये का निवेश संबंधी समझौता ज्ञापन बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों के साथ हुआ है।

कार्यक्रम में मौजूद अडाणी ग्रुप के निदेशक प्रणव अडाणी ने बिहार सरकार और नीतीश कुमार धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि राज्य में अडानी ग्रुप पहले से क्या-क्या काम कर रहा है। अडाणी ग्रुप के कारण पिछले एक साल में डायरेक्ट और इनडायरेक्ट 25 हजार लोगों के लिए रोजगार मिला है। अब कंपनी राज्य में 2300 करोड़ रुपये का अतिरिक्त इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं।

बिहार में डालमिया ग्रुप ने 1938 में पहला सिमेंट प्लांट लगाया था। हालांकि, बदलते बिहार के बिजनेस फ्रेंडली वातावरण में डालमिया ग्रुप कुछ और बड़े निवेश करने वाला है. कंपनी अब रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में भी काम करने का मन बना रही है। हालांकि, इस ऊर्जा का इस्तेमाल वो अपने प्लांट के लिए पहले करेगी।

पिछले साल आयोजित निवेशक कनेक्ट के दौरान 278 प्रस्ताव पर एमओयू साइन किए गए थे। राज्य में कुल निवेश 50,530 करोड़ रुपए का हुआ था। इसमें 38 हजार करोड़ निवेश राशि की 244 योजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं। साथ ही, कई प्रजेक्ट्स में काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *