देश में कुल 1059 अरब डॉलर का एफडीआई आया
INN/New Delhi, @Infodeaofficial
प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने के मामले में भारत पूरी दुनिया में अपनी पकड़ लगातार मजबूत करता जा रहा। साल 1991 से लेकर 2024 के बीच में देश में कुल 1059 अरब डॉलर का एफडीआई आया ।
इस अवधि में कुल एफडीआई का 65 फ़ीसदी यानी करीब 690 अरब डॉलर सिर्फ 2014 और 2024 के बीच में आया। गौरतलब है कि 1991 में जब से देश में उदारीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई तब से लेकर 2014 तक बीच 370 अरब डॉलर का ही एफडीआई आया है । प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए सरकार की नीतियों ने भी अहम भूमिका निभाई है।
2014 के बाद रक्षा, बीमा रियल एस्टेट स्पेस और बुनियादी ढांचे जैसे क्रिटिकल क्षेत्र को एफडीआई निवेश के लिए खोला गया जिसका असर अर्थव्यवस्था में निवेश पर दिखाई दे रहा है। आरबीआई और वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक एफडीआई में यह तेजी पूरी दुनिया में भारत के निवेश के प्रति बदलते नजरिया का पैमाना है।
*2014 से 2024 के बीच देश में 689 अरब डॉलर का एफडीआई
*1991 में उदारीकरण के बाद कुल एफडीआई का 65 फ़ीसदी
*1991 से लेकर अब तक देश में 1059 अरब डॉलर का एफडीआई आया
*कई क्रिटिकल क्षेत्रों को एफडीआई के लिए खोले जाने के बाद तेजी