दक्षिण रेलवे की बड़ी कामयाबी

सुष्मिता सिंह, आईआईएन/चेन्नई, @SushmitaSamyak

 क्षिण रेलवे ने बड़ी कामयाबी हासिल की है| बीते वर्ष के 30 सितंबर तक जोन के सभी मानव रहित क्रॉसिंग को समाप्त कर दिया गया है| इस सफलता के बाद अब अगली योजना मैंड लेवल क्रॉसिंग को समाप्त करने की है| जिसके लिए काम शुरू कर दिया गया है|

अब तक 28 मई लेवल क्रॉसिंग को समाप्त कर दिया गया है| दक्षिण रेलवे का निर्धारित लक्ष्य 46 मैंड लेवल क्रॉसिंग को समाप्त करना है|
दक्षिण रेलवे की कामयाबियों की तरफ देखे तो यह अनेक है| पिछले 3 सालों में 103 आरओबी- आर यू बी तथा 348 सबवे को पूरा किया गया है|

70 एलसी गेट्स को इंटरलॉक किया गया है| 14 स्टेशनों पर एडवांस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की शुरुआत की गई है| 6 सेक्शन में स्पीड को बढ़ाया गया है तथा अन्य पांच में सेक्सनल स्पीड बढ़ाने की योजना है| साथ ही साथ कुल 62 मशीनों के जरिए 316 किलोमीटर ट्रक की गहन जांच की जा रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *