टॉप 20 वीकली

Sushmita das,INN New Delhi@Infodeaofficial
*_1. रामायण एक्सप्रेस दिल्ली से आरंभ, जानिए स्टेशनों और सुविधाओं की जानकारी_*
_दिल्ली स्थित सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 14 नवंबर 2018 को पूरे रामायण सर्किट पर दौड़ने वाली विशेष पर्यटक ट्रेन श्री रामायण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह ट्रेन हिन्दू महाग्रंथ रामायण में वर्णित प्रमुख स्थानों पर जाएगी. यह ट्रेन तमिलनाडु के रामेश्वरम तक की यात्रा 16 जिन में पूरी करेगी, और इस दौरान भगवान राम के जीवन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर रुकेगी. श्री रामायण एक्सप्रेस अपनी पहली यात्रा पर कुल 800 यात्रियों के साथ रवाना हुई है._
_यह ट्रेन दिल्ली से रवाना होगी. यहां से निकलने के बाद इसका पहला पड़ाव अयोध्या होगा. अयोध्या के बाद यह हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर जाएगी. ट्रेन रामायण सर्किट के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगपुर, चित्रकूट, नासिक, हम्पी और रामेश्वरम को कवर करेगी. ट्रेन अपनी यात्रा तमिलनाडु के रामेश्वरम में 16 दिनों में पूरी करेगी._
*_2. इसरो ने संचार उपग्रह जीसैट-29 का सफल प्रक्षेपण किया_*
_भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 14 नवंबर 2018 को गाजा नामक तूफान के खतरे की आशंका के बावजूद आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से संचार उपग्रह जीसैट-29 का सफल प्रक्षेपण किया.  जीसैट -29 को लॉन्च करने के लिए जीएसएलवी-एमके 2 रॉकेट का इस्तेमाल किया गया है._
_इस उपग्रह का वजन 3,423 किलोग्राम है तथा यह उपग्रह इसरो के सबसे ताकतवर रॉकेट जीएसएलवी-एमके3-डी2 के जरिए श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया. जीसैट-29 शाम 5:08 बजे लॉन्च किया गया. यह श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ 67वां और भारत का 33वां संचार सैटेलाइट है._
*_3. वर्ष 2030 तक निमोनिया से भारत में 17 लाख बच्चों की मौत का खतरा: रिपोर्ट_*
_एक वैश्विक अध्ययन में चेतावनी दी गयी है कि आसानी से उपचार किये जाने योग्य बीमारी निमोनिया से भारत में 2030 तक 17 लाख से अधिक बच्चों के मरने की की आशंका है. विश्व निमोनिया दिवस के मौके पर 12 नवम्बर 2018 को जारी इस अध्ययन में पाया गया है कि इस संक्रामक बीमारी के चलते 2030 तक पांच साल से कम उम्र के 1.1 करोड़ बच्चों की मौत होने की आंशका है._
_इस अध्ययन के अनुसार वर्तमान रुझान के हिसाब से 2030 तक इस बीमारी से लगभग 10,865,728 बच्चों की मौत हो सकती है. इसमें कहा गया है कि सबसे अधिक 17,30,000 बच्चे नाइजीरिया में, 17,10,000 बच्चे भारत में, 7,06,000 बच्चे पाकिस्तान में और 6,35000 बच्चे कांगो में मौत के मुंह समा सकते हैं._
*_4. भारत का पहला जलमार्ग बंदरगाह वाराणसी में आरंभ, जानिए सभी जलमार्गों की जानकारी_*
_प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 नवंबर 2018 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 2400 करोड़ रुपये की सौगात दी. उन्होंने यहां रामनगर स्थित पहले वॉटर वेज टर्मिनल का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आदि मौजूद थे._
_प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में देश के पहले मल्टी-मॉडल टर्मिनल समेत 2413 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित भी किया. यह जलमार्ग वाराणसी-हल्दिया मार्ग पर बनाया गया है._
*_5. भारत सरकार और एडीबी के मध्य जल एवं स्वच्छता सेवाओं हेतु ऋण समझौते पर हस्ताक्षर_*
_एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और भारत सरकार ने तमिलनाडु राज्य के कम से कम दस शहरों में जलवायु-सुदृढ़ जलापूर्ति, सीवरेज और जल निकासी संबंधी बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विकास से जुड़े 500 मिलियन डॉलर के बहु-किस्त वित्त पोषण की पहली किस्त के रूप में 169 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर 16 नवम्बर 2018 को नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए._
_‘तमिलनाडु शहरी प्रमुख निवेश कार्यक्रम’ के लिए ऋण समझौते पर भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अपर सचिव (फंड बैंक एवं एडीबी) समीर कुमार खरे और एडीबी की ओर से एडीबी के भारत निवासी मिशन के कंट्री डायरेक्टर केनिची योकोयामा ने हस्ताक्षर किए._
*_6. क्वाड देशों की तीसरी बैठक सिंगापुर में संपन्न_*
_आसियान सम्मेलन के दौरान क्वाड देशों-भारत, अमेरिका, जापान तथा ऑस्ट्रेलिया के संयुक्त सचिव स्तर की तीसरी बैठक संपन्न हुईं. ‘क्वाड’ इन चार देशों (भारत, अमेरिका, जापान तथा ऑस्ट्रेलिया) की अनौपचारिक रणनीतिक वार्ता है.  क्वाड देशों की बैठक में चर्चा के प्रमुख विषयों में कनेक्टिविटी, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, काउंटर टेररिज़्म, नॉन-प्रालिफेरेशन एवं मैरीटाइम और साइबर सिक्यूरिटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग करना शामिल थे._
_13वें आसियान सम्मेलन के दौरान ही क्वाड सम्मेलन का भी आयेाजन किया गया था. यह क्वाड सम्मेलन मुख्यत: इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अवसंरचनात्मक परियोजनाओं एवं समुद्री सुरक्षा योजनाओं पर केंद्रित था. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने चीन के बढ़ते प्रभुत्व के कारण उत्पन्न हो रही भू-राजनैतिक और भू-रणनीतिक चिंताओं के मद्देनजर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया तथा भारत के नेतृत्वकर्त्ताओं के परामर्श से 2007 में रणीनतिक वार्ता के रूप में ‘क्वाड’ की शुरुआत की_
*_7. यूनिसेफ द्वारा भारतीय एथलीट हिमा दास को युवा एंबेसडर बनाया गया_*
_भारत की प्रसिद्ध धाविका तथा एशियन गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता हिमा दास 15 नवम्बर 2018 को यूनिसेफ इंडिया की युवा एंबेसडर बनाई गईं. हिमा बच्चों के अधिकारों और आवश्यकताओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने, बच्चों और युवाओं की आवाज को बुलंद करने में हिस्सा लेंगी._
_विश्व बाल दिवस उत्सव के अवसर पर हिमा दास भारत की पहली युवा एंबेसडर हैं. विशेष बात यह है कि हिमा दास पहली युवा भारतीय लड़की हैं जिन्हें यूनिसेफ ने अपना ब्रैंड एंबेसडर बनाया है.  हिमा दास उस समय प्रसिद्ध हुईं जब उन्होंने जुलाई 2018 में फिनलैंड में आयोजित आईएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैम्पियनशिप की महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था._
*_8. छह वर्षों में भारत में कैंसर के मामलों में 15.7% वृद्धि: अध्ययन_*
_ग्लोबल कैंसर ऑब्जर्वेटरी (ग्लोबोकेन) द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले छह वर्षों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. यह आंकड़े वर्ष 2012 से 2018 तक के हैं. इन आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में लगभग 11.57 लाख कैंसर के मामलें दर्ज किये गए, जो कि वर्ष 2012 में दर्ज 10 लाख मामलों की तुलना में 15.7 प्रतिशत अधिक हैं._
_वर्ष 2012 में कैंसर के कारण सात लाख लोगों की मौत हुई थी जबकि वर्ष 2018 में कैंसर के कारण होने वाली मौतों की संख्या में 12.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार होंठ और ओरल कैंसर की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि देखने को मिली है. वर्ष 2012 की तुलना में अब तक 114.2% की वृद्धि दर्ज की गई है._
*_9. हरमनप्रीत कौर टी-20 के इतिहास में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं_*
_हरमनप्रीत कौर ने 09 नवम्बर 2018 को तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच में केवल 49 गेंदों में शतक बना डाला. हरमनप्रीत कौर ने अपनी शतकीय पारी में 8 छक्के और 7 चौके लगाए. हरमनप्रीत कौर भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिसने टी20 इंटरनेशनल में शतक ठोका है. उन्होंने मिताली राज के 97 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा_
_उन्होंने 76 रन सिर्फ बाउंड्री से हासिल कर लिए. अपनी शतकीय पारी के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स को तोड़ा तथा नये रिकॉर्ड्स भी बनाए. कप्तान हरमनप्रीत ने पहले 50 रन 33 गेंदों में और अगले 50 रन मात्र 16 गेंदों में ही बना डाले थे.  विश्वभर की बात करें तो डॉटिन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2010 में अपनी पारी में 9 छक्के लगाए थे._
*_10. ए आर रहमान की जीवनी ‘नोट्स ऑफ़ अ ड्रीम’ का लोकार्पण किया गया_*
_भारत के प्रसिद्ध संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता ए. आर. रहमान द्वारा हाल ही में मुंबई में अपनी जीवनी “नोट्स ऑफ़ अ ड्रीम”  लॉन्च की गई. ए. आर. रहमान की यह जीवनी लेखक कृष्णा त्रिलोक द्वारा लिखी गई है_.
_इस पुस्तक में ए. आर. रहमान के जीवन का विस्तृत वर्णन किया गया है. इसमें उनके व्यक्तिगत जीवन से लेकर व्यावसायिक जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया है. कृष्णा त्रिलोक द्वारा लिखित, लैंडमार्क और पेंगुइन रैंडम हाउस के सहयोग से यह जीवनी मुंबई में लॉन्च की गई थी._
*11.शिलॉंग: नोंगक्रम नृत्य महोत्‍सव*
नोंगक्रम नृत्य महोत्‍सव एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसके दौरान अच्छी फसल, शांति और समुदाय की समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाती है, यह महोत्‍सव खासी पहाडि़यों के निवासियों द्वारा अत्‍यधिक जोश और उत्साह से मनाया जाता था।
यह अद्वितीय नृत्य, स्वदेशी खासी जनजाति की उप-जनजाति हिमाखिरिम के सदस्यों द्वारा किया जाता है।
इस महोत्‍सव के दौरान इस जनजाति के लोग चांदी अथवा सोने का मुकुट पहनते हैं जो खासी समाज की प्रतिष्‍ठा और गौरव को दर्शाता है।
पुरुषों द्वारा किए गए नृत्य को “का शाद मस्तीह” के नाम से जाना जाता है।
संबंधित जानकारी
हाल ही में मेघालय में इंडिया इंटरनेशल चेरी ब्‍लॉसम फेस्‍टिवल आयोजित किया गया था।
यह महोत्‍सव मेघालय सरकार के वानिकी एवं पर्यावरण विभाग, जैव संसाधन संस्थान और भारतीय सांस्कृतिक परिषद के साथ सहयोग में सतत विकास द्वारा आयोजित किया गया था।
यह कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हिमालयी चेरी ब्लॉसम में अद्वितीय शरद ऋतु के फूल आने का उत्‍सव मनाता है।
इसके प्रतिनिधयों के माध्‍यम से जापान सरकार की भागीदारी के साथ इस त्‍योहार को अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर तक उठाया गया है।
टॉपिक- जी. एस. पेपर 1 –कला एवं संस्‍कृति
स्रोत- एन.डी.टी.वी.
*12.दक्षिण-पश्चिम तट के लिए यातायात पृथक्करण योजना*
नौवहन महानिदेशालय ने यातायात पृथक्करण योजना (टी.एस.एस.) की स्थापना का प्रस्ताव दिया है।*
भारतीय तट से दूर टक्कर की पिछली घटनाओं, पिछले वर्षों के लिए व्यापारियों के जहाजों के यातायात प्रारूप, वर्तमान यातायात प्रवाह के साथ तालमेल में अनुकूलतम समुद्री मार्गों पर विचार करते हुए इस प्रस्‍ताव को तैयार किया गया है, इसमें केरल तट से दूर स्थित क्षेत्रों में यातायात का सरलीकरण भी शामिल है।
भारतीय जलमार्गों में होने वाली टक्‍कर की घटनाओं का कम करने के लिए इस प्रस्ताव में नौपरिवहन की सुरक्षा, समुद्री सुरक्षा और यातायात की विपरीत धाराओं के अलगाव से संबधित पहलुओं पर भी विचार किया गया है।
संबंधित जानकारी
प्रस्तावित टी.एस.एस. लेन वर्तमान में विचाराधीन हैं और यह कर्नाटक में मैंगलोर के पश्चिम में लगभग 90 नॉटिकल मील की दूरी पर स्थित होगी।
यह लेन भारत के दक्षिणी सिरे की दक्षिण-पूर्व दिशा में बढ़ रही है और तमिलनाडु में कन्याकुमारी के दक्षिण में लगभग 40 नॉटिकल मील की दूरी पर समाप्‍त होती है।
तट से औसत दूरी लगभग 50 नॉटिकल मील है।
यह योजना मछली पकड़ने वाले जहाजों के सुरक्षित संचालन हेतु अधिक समुद्री क्षेत्र प्रदान करेगी और यह मछली उद्योग के लिए फायदेमंद रहेगा।
टॉपिक- जी. एस. पेपर 2 –सरकारी योजना
स्रोत-पी.आई.बी.
*13.आंध्र सरकार ने अमरावती कला-प्रेरित राज्य प्रतीक घोषित किया है।*
आंध्र प्रदेश सरकार ने आधिकारिक प्रयोग के लिए अपना नया प्रतीक निर्धारित किया है।
राज्‍य प्रतीक, अमरावती स्कूल ऑफ आर्ट से प्रेरित है, राज्य प्रतीक में “धम्मा चक्का”- “कानून का पहिया” है, जो त्रिरत्‍नों के वृत्‍त से अलंकृत है जिसमें एकांतर क्रम में सुफ़ने की पत्तियां और कीमती पत्‍थर जड़े हुए हैं।
“धम्मा चक्का के केंद्र में पूर्ण कलासा सुशोभित है।
प्रतीक के निचले भाग में राष्ट्रीय प्रतीक रखा गया है, जिसे कभी भी 24 मि.मी. से कम ऊँचाई के आकार का नहीं किया जाना चाहिए।
संबंधित जानकारी
आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के प्रावधानों के अनुसार वर्ष 2014 में आंध्र पदेश को तेलंगाना और शेष आंध्र प्रदेश राज्य में विभाजित किया गया था, यह अधिनियम तेलंगाना अधिनियम के नाम से लोकप्रिय है।
इस अधिनियम ने दोनों राज्यों की सीमाओं को परिभाषित किया और हैदराबाद को नए राज्‍य तेलंगाना की स्‍थायी राजधानी और नए आंध्र प्रदेश राज्‍य की अस्‍थायी राजधानी घोषित किया है।
टॉपिक- जी. एस. पेपर 2 –गर्वर्नैंस
स्रोत- ए.आई.आर
*14.अरुणाचल प्रदेश में स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत दो पूर्वोत्तर सर्किटों का उद्घाटन किया गया है।*
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत अरुणाचल प्रदेश के तवांग में पी.टी.एस.ओ. झील में दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है।
ये परियोजनाएं पूर्वोत्तर सर्किट- भालुकपोंग-बोमडिला – तवांग परियोजना और नाफरा-सेप्पा-पप्पू, पासा, पक्के घाटी- सांगदूपोता- नई सगाली- ज़ीरो- योम्चा परियोजना का विकास कर रही हैं।
संबंधित जानकारी
स्वदेश दर्शन योजना
यह योजना वर्ष 2014-15 में पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई थी।
इस योजना का उद्देश्‍य देश में थीम-आधारित पर्यटन सर्किट विकसित करना है।
पर्यटक सर्किटों को एकीकृत तरीके से उच्च पर्यटक मूल्य, प्रतिस्पर्धा और स्थायित्व के सिद्धांतों पर विकसित किया जाएगा।
स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत विकास करने हेतु तेरह विषयगत सर्किटों की पहचान की गई है जिनके नाम: उत्तर-पूर्व भारत सर्किट, बौद्ध सर्किट, हिमालयी सर्किट, तटीय सर्किट, कृष्णा सर्किट, मरूस्‍थालीय सर्किट, जनजातीय सर्किट, पारिस्थिकीय सर्किट, वन्यजीव सर्किट, ग्रामीण सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, रामायण सर्किट और विरासत सर्किट हैं।
यह योजना, सार्वजनिक वित्त पोषण के लिए शुरू किए गए परियोजना घटकों के लिए 100% केंद्र द्वारा वित्त पोषित है।
यह केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों और कॉर्पोरेट क्षेत्र की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्‍मेदारी (सी.एस.आर.) पहलों का भी लाभ उठाती है।
प्रसाद बनाम स्वदेश दर्शन योजना
तीर्थयात्रा कायाकल्प एवं आध्यात्मिक संवर्धन अभियान (प्रसाद) योजना के अंतर्गत पहचाने गए तीर्थ स्थलों के विकास और सुंदरता पर ध्‍यान केंद्रित किया गया है।
जब कि स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत पहचाने गए ‘आध्यात्मिक सर्किट’ में उन विशेष विषयगत सर्किटों के विकास पर जोर दिया जा रहा है जिनमें राज्‍य और संघ शासित प्रदेशों के विभिनन धार्मिक/ आध्‍यात्‍मिक गंतव्‍य शामिल हैं।
प्रसाद योजना के अंतर्गत विकास हेतु 13 स्‍थलों की पहचान की गई है, जिनके नाम: अमृतसर, अजमेर, द्वारका, मथुरा, वाराणसी, गया, पुरी, अमरावती, कांचीपुरम, वेल्लंकन्नी, केदारनाथ, कामख्या और पटना हैं।
टॉपिक- जी. एस. पेपर 2 –सरकारी योजना
स्रोत-पी.आई.बी.
*15.विश्व सीमा शुल्क संगठन की क्षेत्रीय बैठक जयपुर में आयोजित की गई है।*
विश्व सीमा शुल्क संगठन की क्षेत्रीय क्षेत्रीय बैठक जयपुर, राजस्थान में आयोजित की गई है।
इस बैठक की अध्‍यक्षता संयुक्त रूप से डब्लू.सी.ओ. के उप सचिव, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा की जा रही है।
क्षमता निर्माण और सीमा शुल्क में सुधार के लिए आवश्यक कदमों सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करने हेतु यह बैठक आयोजित की गई है।
इसके अतिरिक्‍त प्रतिभागी अन्‍य मुद्दों के मध्‍य संशोधित क्योटो प्रोटोकॉल, डिजिटल सीमा शुल्‍कों, ई-कॉमर्स पर भी चर्चा और विचार-विमर्श करेंगे।
संबंधित जानकारी
विश्व सीमा शुल्क संगठन
विश्व सीमा शुल्क संगठन, एक अंतरसरकारी संगठन है जिसका मुख्यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम में स्थित है।
इसकी स्‍थापना वर्ष 1952 में सीमा शुल्क सहयोग परिषद के रूप में की गई थी।
यह एक मात्र अंतर्राष्‍ट्रीय संगठन है जो सीमा शुल्क मामलों में कार्यनिर्वाह क्षमता रखता है और इसे अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क समुदाय की आवाज़ माना जाता है।
डब्लू.सी.ओ. के सदस्य 182 देशों में सीमा शुल्‍क नियंत्रण हेतु जिम्‍मेदार हैं जो सभी अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापारों के 98 प्रतिशत हिससे का प्रतिनिधित्‍व करते हैं।
डब्लू.सी.ओ. का प्राथमिक उद्देश्य सदस्य सीमा शुल्क प्रशासन की दक्षता और प्रभावशीलता को बढ़ाना है जिससे राष्ट्रीय विकास लक्ष्यों, विशिष्‍ट राजस्व संग्रह, राष्ट्रीय सुरक्षा, व्यापार सुविधा, सामुदायिक सुरक्षा और व्यापार आंकड़ों के संग्रह में सफलतापूर्वक योगदान देने में मदद मिलती है।
यह अपने सदस्यों और रणनीतिक पर्यावरण की आवश्यकताओं के प्रति उत्तरदायी है और इसके उपकरणों एवं सर्वोत्तम अभ्यास दृष्टिकोणों को पूरे विश्‍व में सुदृढ़ सीमा शुल्क प्रशासन के आधार के रूप में माना जाता है।
टॉपिक- जी. एस. पेपर 2 –अंतर्राष्‍ट्रीय संगठन
स्रोत- बिजनेस स्‍टैंडर्ड
*16.केरल सरकार ने डेयरी किसानों के लिए गौ समृद्धि योजना की शुरूआत की है।*
केरल सरकार ने डेयरी किसानों के लिए “गौ समृद्धि योजना” की शुरूआत की है।
सरकारी आर्थिक सहायता प्राप्‍त योजना, कम प्रीमियम दरों पर डेयरी किसानों को बीमा कवरेज प्रदान करेगी।
सामान्य श्रेणी से संबंधित किसानों को प्रीमियम पर 50% सब्सिडी मिलेगी जब कि अनुसूचित जाति (एस.सी.) और अनुसूचित जनजाति (एस.टी.) श्रेणी के लोगों को प्रीमियम पर 70% सब्सिडी मिलेगी।
टॉपिक- जी. एस. पेपर 2 –कमजोर समाज हेतु योजनाएं
स्रोत- बिजनेस स्‍टैंडर्ड
*17.13वां ईस्‍ट एशिया शिखर सम्मेलन*
सिंगापुर में 13वें ईस्‍ट एशिया शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है जिसके दौरान समूह के नेताओं ने समुद्री सहयोग सहित वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की है।
भारत, ईस्‍ट एशिया शिखर सम्मेलन में वर्ष 2005 में इसकी स्‍थापना के बाद से भाग ले रहा है।
संबंधित जानकारी
ईस्‍ट एशिया शिखर सम्मेलन
ईस्‍ट एशिया शिखर सम्मेलन, एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 18 देशों के नेताओं द्वारा नेतृत्‍व किया जाने वाला एक अद्वितीय मंच है।
ईस्‍ट एशिया शिखर सम्‍मेलन का गठन क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और समृद्धि के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए किया गया था।
वर्ष 2005 में स्थापित ई.ए.एस. ने प्रमुख नेताओं को एशिया- प्रशांत क्षेत्र में सामान्‍य हितों और चिंताओं पर उच्चतम स्तर पर खुले और पारदर्शी तरीके से चर्चा करने की स्‍वीकृति प्रदान की थी।
ई.ए.एस. की सदस्यता में दस आसियान सदस्य राज्य (ब्रुनेई दारुसलम, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओ पी.डी.आर., मलेशिया, म्यांमार, सिंगापुर, थाईलैंड, फिलीपींस और वियतनाम), ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्‍य, रूसी संघ और अमेरिका शामिल हैं।
ई.ए.एस., आसियान की एक पहल है और आसियान की केंद्रीयता के आधार पर आधारित है।
र्इस्‍ट एशिया समूह की अवधारणा को पहली बार वर्ष 1991 में तत्कालीन मलेशियाई प्रधानमंत्री महाथिर बिन मोहम्मद द्वारा प्रोत्‍साहित की गई थी।
ई.ए.एस. के ढांचे के अंतर्गत क्षेत्रीय सहयोग के छह प्राथमिक क्षेत्र हैं।
ये क्षेत्र- पर्यावरण और ऊर्जा, शिक्षा, वित्त, वैश्विक स्वास्थ्य मुद्दे और महामारी रोग, प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और आसियान कनेक्टिविटी हैं।
टॉपिक- जी. एस. पेपर 2 –महत्‍वूपर्ण समिति
स्रोत-द हिंदू
*18.तमिलनाडु में जल एवं स्वच्छता सेवाएं प्रदान करने हेतु भारत सरकार और ए.डी.बी. ने समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं।*
एशियाई विकास बैंक (ए.डी.बी.) और भारत सरकार ने तमिलनाडु राज्य के कम से कम 10 शहरों में जलवायु-अनुकूल जल आपूर्ति, सीवरेज और जल निकासी ढांचे को विकसित करने के लिए $ 500 मिलियन के बहु-किश्त वित्तपोषण की पहली किश्त के रूप में $169 मिलियन के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
तमिलनाडु को पानी और स्वच्छता के प्रति सार्वभौमिक पहुंच प्रदान करने और उच्च प्रदर्शन वाले औद्योगिक गलियारे में विश्व स्तरीय शहरों को विकसित करने के लिए ए.डी.बी. कार्यक्रम समर्थन करने हेतु राज्य के विजन तमिलनाडु 2023 का भाग बन गया है।
ए.डी.बी. का समर्थन, नवाचार और जलवायु-अनुकूल निवेश और गहन संस्थागत समर्थन के माध्यम से जटिल शहरी चुनौतियों का समाधान करने में मदद करेगा।
भारत का पहला सौर संचालित सीवेज उपचार संयंत्र भी इसी परियोजना के अंतर्गत स्थापित किया गया है।
स्मार्ट जल प्रबंधन प्रणाली को पेश करने से गैर-राजस्व जल को कम करने और परिचालन दक्षता को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
संबंधित जानकारी
तमिलनाडु, भारत के बड़े राज्यों का सबसे शहरीकृत राज्‍य है, लेकिन यहां पर शहरी सेवा का स्तर निम्‍न है, तमिलनाडु में आधे से कम घरों में पाइप के पानी की पहॅुंच है।
इस राज्‍य में केवल 42% परिवार सीवेज नेटवर्क द्वारा कवर किए गए हैं, जिसमें से 43% सीवेज सीधे जलमार्गों में जाता है।
यह कार्यक्रम रहने योग्‍य शहरों के विकास हेतु व्यापक दृष्टिकोण के हिस्से के रूप में संस्थागत क्षमता, जन जागरूकता और शहरी शासन को बढ़ावा देगा।
टॉपिक- जी. एस. पेपर 2 –गवर्नैंस
स्रोत-पी.आई.बी.
19. भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने हिमाचल प्रदेश में जलविद्युत पारेषण का समर्थन करने के लिए 105 मिलियन डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए
ऋण का यह तीसरा भाग हिमाचल प्रदेश स्वच्छ ऊर्जा ट्रांसमिशन निवेश कार्यक्रम के लिए 350 मिलियन बहु-किस्त वित्त पोषण सुविधा (एमएफएफ) का हिस्सा है जिसे सितंबर 2011 में एडीबी बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया था। इस योजना का लक्ष्य राज्य के जलविद्युत स्रोतों से उत्पन्न अक्षय ऊर्जा राज्य के भीतर और बाहर केंद्रों को लोड करने के लिए ट्रांसमिशन नेटवर्क को विकसित और विस्तारित करना है। यह इस परियोजना के लिए एक निष्पादन एजेंसी के रूप में, राज्य पारेषण कंपनी के रूप में हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीपीटीसीएल) के संस्थागत क्षमता विकास का भी समर्थन करता है।
 20.भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेन्स कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) की सहायता के लिए 300 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.इस अवसर पर भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में अपर सचिव (फंड बैंक एवं एडीबी) श्री समीर कुमार खरे, जिन्होंने ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए, ने कहा कि यह परियोजना पीपीपी परियोजनाओं के लिए दीर्घकालिक वित्त की उपलब्धता को बेहतर बनाएगी, आईआईएफसीएल की संचालनगत क्षमता में सुधार लाएगी एवं आईआईएफसीएल को उपलब्धता अवसंरचना वित्त पोषण इंस्टूमेंट्स के पोर्टफोलियो को विस्तारित करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस ऋण से सरकार की अवसंरचना निर्माण कोशिशों को मदद मिलेगी।
  1. Casino Kya Hota Hai
  2. Casino Houseboats
  3. Star111 Casino
  4. Casino Park Mysore
  5. Strike Casino By Big Daddy Photos
  6. 9bet
  7. Tiger Exch247
  8. Laserbook247
  9. Bet Bhai9
  10. Tiger Exch247.com

Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *