प्रगति यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

आईएनएन/पटना, @Infodeaofficial 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं. यात्रा का पहला चरण पांच दिनों का होगा. नीतीश कुमार आज अपनी यात्रा की शुरूआत बेतिया से कर रहे हैं. इसके बाद,जिले में दो और जगहों पर कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम नीतीश कुमार आज से प्रदेश में प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं. इस यात्रा की शुरूआत पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से हो रही है.

आज से शुरू हो रही प्रगति यात्रा 28 दिसंबर तक चलेगी. इसके लिए वे आज सुबह 9:00 बजे अपने आवास एक अने मार्ग से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए पश्चिम चंपारण पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री यहां जिले में चल रही योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी लेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. आज रात बाल्मीकि नगर में ठहरेंगे.

सीएम की इस यात्रा में मात्र एक दिन का ठहराव है. बाकी सभी दिन वे शाम पटना लौट आएंगे. आज बेतिया में यात्रा करने के बाद बाल्मीकि नगर में रहेंगे. 24 दिसंबर को यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पहुंचेंगे, शाम को वे पटना लौट आएंगे. 25 दिसंबर को क्रिसमस अवकाश रहेगा उस दिन सीएम पटना में ही रहेंगे. 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवहर और सीतामढ़ी दो जिलों की यात्रा करेंगे और दोनों जिलों में चल रही योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी लेंगे. 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और अंतिम दिन 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री वैशाली के कई इलाकों में जाएंगे और शाम तक पटना वापस लौट आएंगे.

प्रगति यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. लगभग 500 जवान, 150 अधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. संतपुर के कदमहिया गांव में दो हेलीपैड बनाए गए हैं. इसके साथ ही, इंतजाम में जदयू और भाजपा के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं.

जदयू ने इस यात्रा के लिए एक विशेष पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में लिखा है कि जब बात बिहार की हो नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो. यह पोस्टर पूरे पटना और अन्य जिलों में लगाए गए हैं. इस पोस्टर के जरिये जदयू नीतीश कुमार को बिहार के विकास का मुख्य चेहरा बताना चाहती है. वहीं, कल बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने भी दिल्ली में पार्टी कार्यालय में एक प्रेसवार्ता करके साफ कर दिया कि साल 2025 में नीतीश कुमार ही सीएम फेस होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *