अंगदान कर बनाएं अपनी अलग पहचान: डा. विजय भास्कर
ऋदकमल राय, आईएनएन/कोलकाता, @Infodeaofficial
मौजूदा दौर में सभी लोग इस भीड़-भाड़ भरी जिंदगी में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं। इसके लिए वह कई अनोखें कारनामे या करतब करते हैं। लेकिन यह पहचान अंगदान कर भी बनाई जा सकती है। यदि लोगों में यह प्रवृति आने लगी तो वह दिन दूर नहीं जब किसी भी व्यक्ति की मौत अंग के आभाव के कारण तो नहीं होगी।
चेन्नई इंटरनेशनल युथ फेस्ट के सुपर लेगेसी कप के अनावरण के मौके पर तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री डा. सी. विजय भास्कर ने कहा कि देश में अधिकांश ऐसे लोग हैं जो अंग प्रत्यारोपन की आश में अपना दम तोड़ देते हैं।
इसलिए यह हमारी जिम्मेदारी और नैतिक दायित्व बनता है कि हम खुद भी अंगदान करें और इसके साथ औरों को भी अंग दान के लिए जागरुक करें। युवाओं पर यह जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है कि वह अंग दान के लिए आगे आएं। इसके अलावा युवाओं पर भी यह जिम्मेदारी है कि वह औरो भी इसके लिए जागरुक करें।
इस मौके पर चेन्नई इंटरनेशनल युथ फेस्टिवल के चेयरमैन डा. अमर प्रसाद रेड्डी ने कहा कि जब उन्होंने इस कानक्लेव के आयोजन के बारे में सोचा तो उनके सामने कई सारी समस्याएं एक पर एक कर के आने लगी। लेकिन उन्होंने निश्चय कर लिया था कि वह इस कार्यक्रम को कर के रहेंगे और उसके बाद लोगों का साथ उन्हें मिलता गया जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी योगदान दिया।
उन्होंने कहा कि इस कानक्लेव में 250 से ज्यादा कार्यक्रम होंगे जिसमें विश्वभर से 5 लाख से ज्यादा युवा हिस्सा लेने आएंगे। ये कार्यक्रम तमिलनाडु के 70 से ज्यादा स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम एक सिम्बर से शुरू होकर 16 सितम्बर तक चलेगा।
इस कानकलेव में आयोजित प्रतियोगिताओं का पुरस्कार 16 सितम्बर को जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में दिया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्र सरकार के कौशल विकास एवं उद्यम मंत्रालय के स्कील इंडिया, युवा मामलों और खेल मंत्रालय के युवा मामलात विभाग, शहरी विकास मंत्रालय, आयुष मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय का सर्मथन प्राप्त है।