किसानो के मुआवजे देने की मांग को लेकर जनसेना के नेताओ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
विक्रम जैन, आईएनएन/आंध्रा प्रदेश, @Jainvikaram18
निवार तूफ़ान में क्षतिग्रस्त हुई खेती के किसानो को मुआवजा देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने जनसेना पार्टी के नेताओ ने प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर चक्रधर बाबू को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान जनसेना के नेताओ ने कहा की निवार तूफ़ान के समय राज्य सरकार ने जिन जिन किसानो को नुकसान पहुंचा है उन सभी किसानो को मुआवजा दिया जायेगा। लेकिन यह मुआवजा एक महा बीतने के बाद भी राज्य सरकार ने किसानो को कोई मुआवजे की राशि नहीं दी।
इसी क्रम में राजयव्यपी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदेश के सभी जनसैनिको ने जिला कलेक्टर को मुआवजा राशि जल्द से जल्द देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।