कार्यपालक सहायक की चयन की प्रक्रिया पर जताया विरोध
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
बिहार बेगुसराय आज शुक्रवार को दर्जनों छात्र छात्राओं ने छात्र संगठन आइसा के बैनर तले बेगूसराय जिला अधिकारी के समक्ष धरना दिया बताते चलें कि बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार पटना के पत्रांक-बि0प्र0सु0मि0सो0/विविध-15/2010(खण्ड-2) सो0-910 दिनांक02/07/2018 के आलोक में बिहार लोक सेवाओ का अधिकार अधिनियम 2011 एवं बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 से सम्बंधित कार्यो के क्रियान्वयन में सहायता प्रदान करने के लिए व जिले के अन्य कार्यालयों में आवश्यकता के आधार पर कार्यपालक सहायक के पद पर संविदा पर नियोजनार्थ पैनल निर्माण किया जाना था पर नियम के विपरीत कार्य होने पर आवेदकों में आक्रोश है।
इसी लिये कार्यपालक सहायक पद पर गलत चयन प्रक्रिया के विरोध में जमके नारेबाजी किया. इससे पूर्व छात्रों का जत्था छात्र नेता राजा पटेल व अजय कुमार के नेतृत्व में जुलूस की सकल में जी० डी० कॉलेज से निकल पूरे बाजार का भृमण करते हुए जिला समाहरणालय पहुँच धरने में तब्दील हो गया मौके पर सभा को संबोधित करते हुए जीडी कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार आनंद ने कहा की कि विज्ञापन में जिलाधिकारी ने पहले लिखित परीक्षा के उपरांत टाईपिंग टेस्ट लेकर नियुक्ति करने का प्रावधान दिया था।
जिसके तहत कुल 37275 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। परंतु अब डीएम बेगूसराय विज्ञापन की शर्तों से हटकर मात्र 4 हजार अभ्यर्थियों को मैट्रिक प्राप्तांक के आधार पर टाईपिंग टेस्ट के लिए बुलाया है। जो डीएम द्वारा विज्ञापन के शर्तों का उल्लंघन एवं उनके मनमानी को दर्शाता है। आइसा जिला अधिकारी से मांग करती है कि विज्ञापन के शर्तों के अनुसार सभी अभ्यर्थियों का पहले लिखित परीक्षा के बाद टाईपिंग परीक्षा आयोजित कर कार्यपालक सहायक पद पर चयन किया जाए।
मौके पर आइसा के राज्य सह-सचिव वतन कुमार ने कहा ने कि हाल में ही अन्य जिलों में बहाली की प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं टाइपिंग टेस्ट के बाद लिया जा रहा है। सिर्फ बेगूसराय डीएम के द्वारा अभ्यार्थियों के साथ ऐसा किया जा रहा है। जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा यदि अभ्यार्थियों के साथ न्याय नहीं होता है तो आइसा जिलाधिकारी बेेेेगूसराय के विरूद्ध सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे।
इतना ही नहीं अगर जरूरत पड़ा तो न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाएंगे. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों से संबंधित स्मार पत्र भी जिला अधिकारी समर्पित किया।
मौके पर अविनाश कुमार, सुजीत कुमार, मोनू कुमार, राहुल कुमार, पूजा कुमारी, स्वेता कुमारी, अंकित कुमार, युगेश्वर महतो, सूरज कुमार अवधेेश कुमार, अभ्यार्थी एहतेशाम, उपेंद्र कुमार, संदीप कुमार, गोविंद कुमार सहीद दर्जनों छात्र उपस्थित थे।
Leave a Reply