सोशल मीडिया पर वायरल हुई शिक्षक की हत्या की तस्वीरें
आईआईएन/चेन्नई, @Infodeaofficial
तुत्तुकुड़ी. जिले में कोविलपट्टी के पास स्थित पुदुर के सरकारी विद्यालय के सामने उसी स्कूल के शिक्षक की हत्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इन तस्वीरों में शिक्षक जीवन की भीख मांगता दिख रहा है।
घटनाक्रम के दौरान ही प्रत्यक्षदर्शियों में से ही किसी ने तस्वीरें खींची है। विरुदनगर जिले का मूल निवासी मृतक पी.वडीवेल (40) पुदुर सरकारी स्कूल में विशेष शिक्षक था। उसने विरुदनगर में ग्रेसी (29) से शादी की थी। दोनों की चार की बेटियां हैं। आपसी मनमुटाव के कारण दोनों पिछले तीन साल से अलग रह रहे हैं। इसी बीच वडीवेल ने दूसरी शादी कर ली।
इसके बाद ग्रेसी का भाई ऑस्टिन उससे स्कूल में मिलने आया था। जब दोनों स्कूल के बाहर खड़े होकर बातें कर रहे थे तभी उनमें किसी बात पर बहस छिड़ गई। गुस्से में ऑस्टिन ने चाकू निकालकर वडीवेल पर वार करना शुरू कर दिया।
आसपास जमा भीड़ इस घटना के दौरान मूकदर्शक बनी रही। वडीवेल घायल होकर जमीन पर गिर कर जान की भीख मांगता रहा लेकिन कोई भी उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया।
भीड़ में से किसी ने फोटो खींच कर पुलिस को भेज दी। फोटो देखकर पुदुर पुलिस मौके पर पहुंची और वडीवेल को तुरंत सरकारी अस्पताल भेजा जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ऑस्टिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।