पुलिस अधीक्षक ने जारी किेया जिले का आपराधिक ग्राफ
विक्रम जैन/आईएनएन नेल्लोर@Jainvikaram18
जिला पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य रस्तोगी ने 2017- 18 के आपराधिक ममलों की जानकारी देते हुए कहा की 2017 के मामलों की अपेक्षा 2018 में अपराधों में इज़ाफ़ा हुआ है। करीब 7.88 प्रतिशत आपराधिक मामलो में बढ़ोतरी हुई है। पुलिस निरंतर इस क्राइम रेटिंग को काम करने में लगी हुई है और आने वाले दिनों में पुलिस आपराधिक मामलो को कम करने के लिए पूरा जोर लगाएगी।
अधीक्षक ने कहा की 2017 में कुल 11,460 मुकदमे दर्ज हुए जिसमें 9,91,29,904 संपत्ति का नुकसान हुआ और 4,97,15,770 की वसूली की गयी। वर्ष 2018 में कुल 12,773 मुक़दमे दर्ज हुए जिसमें 13,15,49,174 संपत्ति का नुकसान हुआ और 7,63,42,596 की वसूली की गयी।
सड़क हादसे
2017 में 1,412 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गयी जिसमें 509 लोगों की मौत हुई और 1688 लोग घायल हुए। वर्ष 2018 में 1363 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गयी जिसमें 524 की मौत हुई और 1497 लोग घायल हुए।
वर्ष 2018 में सड़क सुरक्षा पर प्रवर्तन कार्य विशेष अभियान द्वारा 70,885 मुक़दमे दर्ज किये, ड्रिंक एंड ड्राइव के 772, बिना लाइसेंस के गाड़ी चलने वाले 4020, ओवर लोड ऑटो पर 618, बिना कोई फिटनेस प्रमाण पत्र के 8 और लापरवाही वाहन चलने वाले 543 लोगो पर मुक़दमे दर्ज किये।
इस साल सड़क सुरक्षा पर प्रवर्तन कार्य विशेष अभियान के तहत दर्ज मुकदमो में इज़ाफ़ा हुआ। 2018 में पुलिस ने 3.50 करोड़ रूपए जुर्मना वसूल किया और 5961 वाहनों को जब्त किया।
महिलाओ के खिलाफ अपराध
जिला भर में महिलाओ पर होने वाले जुर्म में कमी देखी गई है। वर्ष 2017 में कुल 920 और 2018 में कुल 877 मुक़दमे दर्ज किये गए। बलात्कार और पीओसीएसओ एक्ट के तहत 2017 में 41 और 2018 में 49 मुक़दमे दर्ज किये।
एससी और एसटी के खिलाफ हुए अपराध
वर्ष 2017 में कुल 204 मुक़दमे दर्ज किए गए और 2018 में 160 मुक़दमे दर्ज हुए।
अवैध तरीखे से रेत तस्करी के कुल 79 मुक़दमे दर्ज किये और 135 ट्रेक्टर, 14 लारी, 2 जेसीबी, व 1 वाहन को मिला कर कुल 152 वाहनों को जब्त किये गए। इस तस्करी में शामिल कुल 260 तस्करो में से 258 तस्करो को गिरफ्तार किया गया।
सिलिका के मामले में 2018 को 11 मुक़दमे दर्ज हुए जिसमें 35 लोग शामिल थे पुलिस ने उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और 15 वाहनों को जब्त किया।
क्रिकेट में सट्टेबाजी के मामले में पुलिस ने 2018 में कुल 7 मुक़दमे दर्ज किये जिस में 16 लोगो को गिरफ्तार कर 17,240 रूपए नकद, 12 सेल फ़ोन और 1 लैपटॉप जब्त किया।
लालचन्दन की तस्करी के मामले में पुलिस ने 45 मुक़दमे दर्ज किये जिस में पुलिस 222 तस्करो को गिरफ्तार किया और 379 तस्करो के खिलाफ वारंट जारी किया। पुलिस ने 13,89,36,000 करोड़ मूल्य के 13,893.6 किलो लालचन्दन जब्त किये इस में 54 वाहन और 193 सेलफोन के साथ साथ 4 एयर गन, पेलेट्स 30, एक एसबीएमएल गन 1 और 20 कुल्हाड़ियों को भी जब्त किया।
राज्य में निषेध गुटका और तबाकू के मामलो में भी पुलिस ने शहर में 32, ग्रामीण क्षेत्र में 12, गुडुर में 17, कावली में 25 और आत्मकूर में 9 मुक़दमेदर्ज किये। इन मुकदमो में कुल 200 लोग शामिल थे जिस में पुलिस ने 181 लोगो को गिरफ्तार किया और 16,01,581 लाख रूपए का माल जब्त किया।