अवैध सम्बन्धो ने ली महिला की जान
आईएनएन/नेल्लोर@Infodeaofficial
श्रीकाकुलम जिला के रहने वाली बी स्यामलाम्मा का उसी गांव के रहने वाले राजू नामक व्यक्ति के साथ अवैध सम्बन्ध थे। बी स्यामलाम्मा को जब इस की जानकारी मिली तो उसने वह से घर खली कर के नेल्लोर के किसान नगर के पास राजीव गाँधी कॉलोनी में एक किराये के माकन में रहने लगे।
बी स्यामलाम्मा और उसका पति मज़दूरी का काम करते थे। राजू ने बी स्यामलाम्मा का यहाँ भी पीछा नहीं छोड़ा और कभी कभी वह उस से मिलने उसके घर आता था। राजू हर बार स्यामलाम्मा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करता था पर वह उसे वह से भगा देती थी।
इसी बिच बुधवार को जब बी स्यामलाम्मा का पतिकाम पर गया तब राजू ने बी स्यामलाम्मा के आपने साथ ले जाने की कोशिश की। जॉब बी स्यामलाम्मा नहीं मानी तो वह पर पड़े एक बड़े पत्थर से बी स्यामलाम्मा के सर पर वॉर करदिया। इस दौरान बी स्यामलाम्मा मोके पर ही मौत हो गयी।
वारदात की जानकारी मिलने पर सेंट्रल क्राइम ठाणे के उप पुलिस अधीक्षक बालसुन्दरम और क्षेत्र के नवाबपेट पुलिस थाना वारदात स्थल पर पहुंचे और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारे राजू की तलाश तेज करदी है।